Happy Diwali



 दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

सुरक्षित पटाखे जलाने के तरीके

1-पटाखे खरीदते समय अच्छे गुणवत्ता के पटाखे ही खरीदें।

2-पटाखों को घरों में सुरक्षित स्थान पर ही रखेंज्वलनशीलगर्मी पैदा करने वाले स्थानों पर पटाखे रखें।

3-पटाखों को जलाते समय पूरी सावधानी बरतें जैसे सूती कपड़े पहनें चप्पल या जूते पहनें।

4-पटाखे जलाने के लिए पेपर आदि सुरक्षित वस्तुओं का इस्तेमाल करें और उनसे सुरक्षित दुरी बनाए रखे।

5-बच्चों को जेब में पटाखे रखने दें तथा उन्हें अधजले पटाखे उठाने दें। बच्चों के आतिशबाजी करते समय उनके पालक उनके साथ रहें।

6-रास्तों पर पटाखे ना जलाए ताकि आने जाने वालो को किसी प्रकार का खतरा ना हो।

7-पटाखे जलाते वक्त वाहनों से दुरी बनाए रखे क्योंकि उनमे ज्वलनशील इन्धन पाया जाता है।

8-पटाखे जलाते वक्त उनमें से निकलने वाले धुँए से आँखो को बचाए तथा उसमें श्वास लेने से बचें।

9-पटाखों से होने वाले शोर छोटे बच्चो के कानों के लिए हानिकारक होते हैं।

10-पटाखे फोड़ते समय उनके ऊपर किसी अन्य वस्तु को ना रखें पटाखे के फटने पर उन चीजों के टुकड़े उड़कर किसी को चोट पहुचा सकते हैं।

11-पटाखों को हाथों में ना फोड़े तथा खतरनाक पटाखे को सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें।

Comments

Popular posts from this blog

Scaffolding full details in Hindi

जानिये Barrication Tape क्या है हिंदी में l Barrication Safety