जिफसा में रेसीडेन्शियल कोर्स के विद्यार्थियों का विदाई समारोह सम्पन्न
सेंट जोसेफ इंटरनेशनल फायर एण्ड सेफ्टी ऐकेडमी (जिफसा) के प्रैक्टिकल ग्राउंड कुचैना में दिनांक 15.06.2016 को रेसीडेन्शियल कोर्स के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस समारोह में मुख्य अतिथि जिफसा के चेयरमैन श्री बहाउद्दीन अहमद तथा विशिष्ट अतिथि जिफसा की वाइस चेयर पर्सन श्रीमती फरहत अहमद थी। जिफसा के प्राचार्य श्री ए. के. मल्होत्रा की अध्यक्षता में यह समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
देश के विभिन्न राज्यों से आकर यहाँ शिक्षा प्राप्त कर रहे रेसीडेन्शियल कोर्स के विद्यार्थियों ने जिफसा के प्रति सकारात्मक विचार प्रकट किये। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने भाषण, गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किया। मैनेजमेंट के प्रति आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें इस एक साल के फायर एण्ड सेफ्टी के कोर्स में प्रैक्टिकल और थ्योरी के साथ साथ उन्हें इंग्लिश स्पोकन, माॅक इंटरव्यू , कम्प्यूटर क्लास, व्यक्तित्व विकास के लिए गेस्ट लेक्चर तथा मोटिवेशनल क्लासेस का भी लाभ मिला जिससे उनमें आत्मविश्वास, समय प्रबंधन, अनुशासन तथा विभिन्न गुणों का विकास हुआ। इस अवसर पर चेयरमैन श्री बहाउद्दीन अहमद ने सभी विद्यार्थियों के सफल तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वाइस चेयर पर्सन श्रीमती फरहत अहमद ने भी उन्हें अपने जीवन में अच्छे कार्यों के साथ साथ सफलता की ओर अग्रसर होने की शुभकामनाएँ दी।
इस समारोह में जिफसा के चेयरमैन श्री बहाउद्दीन अहमद, वाइस चेयर पर्सन श्रीमती फरहत अहमद, डायरेक्टर कु. प्रिया मल्होत्रा, प्राचार्य श्री ए. के. मल्होत्रा, सेंटर हेड श्रीमती रत्ना चक्रवर्ती, माॅडर्न काॅलेज की प्रचार्या श्रीमती एडलिन रोज, जिफसा के ट्रेनर श्री नंदकिशोर, श्री अतुल वाराडे तथा जिफसा परिवार के सभी स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री नंदकिशोर जी ने किया।




Comments

Popular posts from this blog

Fire Suppression System

Scaffolding full details in Hindi

Student Feedback for फायर एंड सेफ्टी कोर्स in Hindi