Posts

Showing posts from October, 2016

Happy Diwali

Image
  दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं सुरक्षित पटाखे जलाने के तरीके 1- पटाखे खरीदते समय अच्छे गुणवत्ता के पटाखे ही खरीदें। 2- पटाखों को घरों में सुरक्षित स्थान पर ही रखें (  ज्वलनशील गर्मी पैदा करने वाले स्थानों पर पटाखे न रखें। 3- पटाखों को जलाते समय पूरी सावधानी बरतें   जैसे सूती कपड़े पहनें   चप्पल या जूते पहनें। 4- पटाखे जलाने के लिए पेपर आदि सुरक्षित वस्तुओं का इस्तेमाल करें और उनसे सुरक्षित दुरी बनाए रखे। 5- बच्चों को जेब में पटाखे रखने न दें तथा उन्हें अधजले पटाखे उठाने न दें। बच्चों के आतिशबाजी करते समय उनके पालक उनके साथ रहें। 6- रास्तों पर पटाखे ना जलाए ताकि आने जाने वालो को किसी प्रकार का खतरा ना हो। 7- पटाखे जलाते वक्त वाहनों से दुरी बनाए रखे   क्योंकि उनमे ज्वलनशील इन्धन पाया जाता है। 8- पटाखे जलाते वक्त उनमें से निकलने वाले धुँए से आँखो को बचाए तथा उसमें श्वास लेने से बचें। 9- पटाखों से होने वाले शोर छोटे बच्चो के कानो