Posts

Showing posts from June, 2016
Image
जिफसा में रेसीडेन्शियल कोर्स के विद्यार्थियों का विदाई समारोह सम्पन्न सेंट जोसेफ इंटरनेशनल फायर एण्ड सेफ्टी ऐकेडमी (जिफसा) के प्रैक्टिकल ग्राउंड कुचैना में दिनांक 15.06.2016 को रेसीडेन्शियल कोर्स के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस समारोह में मुख्य अतिथि जिफसा के चेयरमैन श्री बहाउद्दीन अहमद तथा विशिष्ट अतिथि जिफसा की वाइस चेयर पर्सन श्रीमती फरहत अहमद थी। जिफसा के प्राचार्य श्री ए. के. मल्होत्रा की अध्यक्षता में यह समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। देश के विभिन्न राज्यों  से आकर यहाँ शिक्षा प्राप्त कर रहे रेसीडेन्शियल कोर्स के विद्यार्थियों ने जिफसा के प्रति सकारात्मक विचार प्रकट किये। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने भाषण, गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किया। मैनेजमेंट के प्रति आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें इस एक साल के फायर एण्ड सेफ्टी के कोर्स में प्रैक्टिकल और थ्योरी के साथ साथ उन्हें इंग्लिश स्पोकन, माॅक इंटरव्यू , कम्प्यूटर क्लास, व्यक्तित्व विकास के लिए गेस्ट लेक्चर तथा मोटिवेशनल क्लासेस का भी लाभ मिला जिससे

फायर एंड सेफ्टी

फायर एंड सेफ्टी के फील्ड में आप अपना बेहतर करियर बना सकते हैं इस फील्ड में आपको बहुत सारे और बेहतर जॉब के ऑप्शंस मिलते हैं  क्वालिफिकेशन में ग्रेजुएट बारहवीं और दसवीं पास स्टूडेंट फायर एंड सेफ्टी के डिग्री, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं कोर्स के दौरान आपको फायर एंड सेफ्टी के फील्ड में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है  अधिक जानकारी के लिए आप जिफसा से संपर्क कर सकते हैं